फर्जी मुकदमा वापस ले प्रशासन: माले

बेगूसराय : सदर अंचल के मुफस्सिल थान क्षेत्र के कील्ली गांव के निवासी रामानुज तांती पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की घटना की भाकपा माले ने तीखी भर्त्सना की है.भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहराई से जांच कर दलितों की वासभूमि हड़पने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 8:02 AM
बेगूसराय : सदर अंचल के मुफस्सिल थान क्षेत्र के कील्ली गांव के निवासी रामानुज तांती पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की घटना की भाकपा माले ने तीखी भर्त्सना की है.भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहराई से जांच कर दलितों की वासभूमि हड़पने की कोशिश करने वाले को गिरफ्तार करने तथा फर्जी मुकदमे में जेल भेजे गये रामानुज तांती को अविलंब रिहा करने की मांग की .
भाकपा माले की तीन सदस्यीय जांच दल ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच की. टीम में शामिल भाकपा माले नेता चंद्रदेव वर्मा, चंद्रिका तांती,मोहम्मद इशराफिल ने इसे साजिश पूर्ण कार्रवाई बताया. माले नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मामले की वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कर फर्जी मुकदमा वापस लिया जाये. दलित परिवार को उजाड़ने और वासभूमि से बेदखल करने से रोका जाये और साजिश
करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाये.