घर में सोये युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रही मामले की जांच -पड़ताल... घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सोये स्व संजय सिंह के 38 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बंटी के […]
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रही मामले की जांच -पड़ताल
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सोये स्व संजय सिंह के 38 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बंटी के कनपट्टी में गोली मारी. हत्या के कुछ देर बाद घर वालों को घटना की जानकारी हुई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि बंटी पड़ोसी एक वृद्ध महिला के निधन हो जाने पर बुधवार को मुंगेर घाट पर दाह संस्कार में शामिल होकर शाम करीब 8 बजे घर वापस आया.
घर में खाना खाने के बाद वह घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर चौकी पर सो गया. आधी रात में अज्ञात अपराधी उसके कनपट्टी में गोली मारकर अंदर से दरवाजा खोलकर फरार हो गये. कुछ देर बाद उसकी पत्नी ऊपरी मंजिल से जब नीचे आयी तो मुख्य द्वार का दरवाजा खुला देख कर घबरा गयी. वह पति को जगाने गयी तो उसे मृत देख चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर घर एवं आस पड़ोस के लोग जग गये और घटना स्थल पर पहुंचे. हत्या की घटना की सूचना पर बलिया डीएसपी अंजनी कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार भी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की.
लेकिन घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.घटनास्थल का मुआयना के बाद जो तथ्य सामने आया है, उसके आधार पर जांच की प्रक्रिया तेज की जायेगी. उन्होंने मामले का खुलासा शीघ्र कर लेने का दावा भी किया है. समाचार भेजे जाने तक एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी.
