बेगूसराय की पहली पारी 186 रनों पर सिमटी

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित ईस्टर्न स्टेट हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से बीच खेला जा रहा है. मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बेगूसराय की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:50 AM

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित ईस्टर्न स्टेट हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से बीच खेला जा रहा है. मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बेगूसराय की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 ओवरों में 186 रनों पर सिमट गयी. बेगूसराय की ओर से कोई बल्लेबाज मुजफ्फरपुर के गेंदबाज के सामने नहीं टीक पाये. बेगूसराय की ओर से रोहन ने नाबाद अर्धशतक लगाये. जिन्होंने 50 रनों की पारी खेली. कुणाल 26 रनों की पारी खेली. एवं परंजय ने 165 गेंदों पर 32 रन बनाया. अमर शर्मा ने 113 गेंद पर 24 अजीत ने 17 रन बनाये.

मुजफ्फरपुर की ओर से सर्वाधिक नमन 3 व जावेद, प्रकाश और साहिल ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. सेमीफाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन बरोनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक एलएन प्रसाद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश, रिफाइनरी क्रिकेट क्लब के सचिव ललन कुमार, रिफाइनरी क्रिकेट क्लब के संयुक्त सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, रणवीर कुमार, सुधीर गुप्ता मौजूद थे. इस मैच के मुख्य अंपायर बिहार क्रिकेट संघ पैनल के धनंजय कुमार व मोहम्मद इमामुद्दीन थे. मुख्य स्कोरर राजकुमार थे. दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी है. शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.