मृत युवक की पहचान चमथा 1 पंचायत निवासी लालो चौधरी के रूप में हुई

चमथा बाजार से बाइक से घर लौट रहा था उक्त युवक... चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह रजौली चांय टोल में बुधवार की रात बाजार से घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान चमथा एक पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:44 AM

चमथा बाजार से बाइक से घर लौट रहा था उक्त युवक

चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह रजौली चांय टोल में बुधवार की रात बाजार से घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी नाथो चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र लालो चौधरी के रूप में की गयी है . घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार , एएसआई शशिकांत झा एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पत्नी रीता देवी ने बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार के समक्ष दिये फर्द बयान में कहा है कि बुधवार की रात नौ बजे मेरे पति चमथा बाजार से अपनी बाइक से घर आ रहे थे .
घर से करीब सौ मीटर पूर्व चमथा रजौली चाय टोल रिंग बांध के नीचे घर की और जैसे ही मुड़े पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उक्त युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी . रीता देवी ने बताया कि जब घटनास्थल की ओर अपने पति के पास दौड़कर जा रही थी, तो हाथ में पिस्तौल लेकर बिंदेश्वरी महतो व तीन अन्य बदमाश भाग रहे थे.
उसने अपने बयान में कहा है कि बिंदेश्वरी महतो का पुत्र टुनटुन कुमार को पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में दो महीना पूर्व पकड़ कर जेल भेजा था . तभी से बिंदेश्वरी महतो बगैरह मेरे पति को धमकी देता था कि तुम ने ही मेरे बेटा को जेल भेजवाया है, तुझे जिंदा नहीं रहने देंगे. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी . लालो अपने परिवार का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था.
हादसे के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो दियारा क्षेत्र रहने के कारण संध्या व रात्रि गश्त नहीं के बराबर होती है. इससे शाम होते ही अपराधिशों का तांडव शुरू हो जाता है.