शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम

तेघड़ा : हो पापा आब कैना रहबै हो आब के देखते हो उक्त बातें कहकर फफक -फफक कर रो रहे थे मृतक अवकाश प्राप्त शिक्षक उदल राय के पुत्र. इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. मृतक पासोपुर निवासी मध्य विद्यालय पासोपुर से 31 जनवरी 17 को अवकाश प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 1:11 AM

तेघड़ा : हो पापा आब कैना रहबै हो आब के देखते हो उक्त बातें कहकर फफक -फफक कर रो रहे थे मृतक अवकाश प्राप्त शिक्षक उदल राय के पुत्र. इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. मृतक पासोपुर निवासी मध्य विद्यालय पासोपुर से 31 जनवरी 17 को अवकाश प्राप्त किये थे. मृतक को चार बेटा और एक बेटी है. जिसकी शादी कुछ माह पूर्व ही बड़ी धूमधाम से गढ़हारा गांव में की थी. मंगलवार की सुबह गढ़हारा अपने समधियार जा रहे थे. बगराहा डीह के समीप एनएच 28 पर ट्रक से टक्कर हो गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी. मातमपुर्सी के लिए लोगों की भीड़ पीड़ित के घर उमड़ पड़ी.