एआईएसएफ ने बीजेपी अध्यक्ष का फूंका पुतला
बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन के बेगूसराय जिला परिषद के द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला दहन किया गया. उनकी एवं उनके पुत्र की संपत्ति की जांच की मांग की . इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकल […]
वहीं जिला अध्यक्ष सजग सिंह की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया.अपने अध्यक्षीय भाषण में सजग सिंह ने कहा कि बीजेपी की पोल देश की जनता के सामने खुल गयी है. संगठन के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि देश की जनता बीजेपी अध्यक्ष से जानना चाहती है कि किस व्यापार में आमदनी तीन वर्षों में 16000 गुना बढ़ जाती है.
राज्य परिषद के सदस्य शंभु देवा, अमरेश कुमार तथा जिला सह सचिव सदरे आलम खान ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा कर भ्रष्टाचार के आरोपित अमित शाह तथा उनके पुत्र जय साह को गिरफ्तार करने की मांग की. बेगूसराय के नगर उपाध्यक्ष गौरव ने कहा कि हमारा संगठन केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे मुद्दों से भटकाने की साजिश को भी विफल करेगा. सभा को शाहरुख खान, रवि भूषण, मो काशिफ,मो आरजू ने भी संबोधित किया. मौके पर धीरज कुमार, बीहट नगर अध्यक्ष अंकित सिंह, मो हसन, अमित, रितेश समेत अन्य मौजूद थे.
