हत्या के विरोध में माले का प्रदर्शन

माले कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग प्रतिवाद मार्च माले कार्यालय से निकल कर कैंटीन चौक तक गया बेगूसराय : राजस्थान के कॉमरेड जफर की हत्या गुंडों के द्वारा पीट-पीट कर कर दी गयी. इसके खिलाफ में भाकपा माले, किसान महासभा, खेग्रामस और एक्टू के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत कार्यालय से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2017 4:22 AM

माले कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

प्रतिवाद मार्च माले कार्यालय से निकल कर कैंटीन चौक तक गया
बेगूसराय : राजस्थान के कॉमरेड जफर की हत्या गुंडों के द्वारा पीट-पीट कर कर दी गयी. इसके खिलाफ में भाकपा माले, किसान महासभा, खेग्रामस और एक्टू के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत कार्यालय से कार्यकर्ताओं का मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च शहर के माले कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कैंटीन चौक पर पहुंच कर सभा में परिणत हो गया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि मो अखलाक, पहलू खान, जफर की हत्या संघी गुंडों द्वारा कर दी गयी. इस हत्या के सवाल पर देश में प्रतिवाद मार्च आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री चुप हैं.
इसके विरोध में कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संघी गुंडों को सरकारी संरक्षण दे रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को आंदोलन के लोकतांत्रिक अधिकार के ऊपर दमन छेड़ रखा है. यही वजह है कि देश में महादलितों एवं अल्पसंख्यक प्रगतिशील ताकतों पर हमला बदस्तूर जारी है. उन्होंने संघी गुंडों को सजा देने एवं सरकारी संरक्षण बंद करने की मांग की है. खेग्रामस एवं एक्टू के नेता चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस गंगा-जमुनी तहजीब को समाप्त करने पर तुली हुई है. जिसे किसी भी कीमत में हमारी पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. इसके विरोध में हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. किसान महासभा के नेता बैजू सिंह ने कहा कि देश में उन्माद व उत्पात की राजनीति कर किसान-मजदूरों के भूमि अधिकार आंदोलन को दबा देना चाहती है. किसान-मजदूरों को संगठित कर काॅरपोरेट लूट और सांप्रदायिक ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देगा. इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, गौरी पासवान, महिला नेत्री टूसा देवी, दीपक आनंद, भाटो पासवान, रामबालक पासवान, डॉक्टर यू चंद्रा, सुरेश पासवान, फुलेना पासवान, लखन साह, जयजयराम पासवान, राजो साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version