ढाकामोड़ के समीप युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जख्मी रेफर बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकामोड़ के समीप रविवार की शाम सड़क किनारे एक बाइक सवार जख्मी अवस्था में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी की पहचान ढाकामोड़ निवासी गोपाल राम के रूप में है. स्थानीय लोगों के अनुसार गोपाल राम सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. जबकि उनकी बाइक कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त हालत में थी. जख्मी को विशेष रूप से गले पर गहरे जख्म के निशान पाये जाने से यह मामला सामान्य सड़क दुर्घटना से अलग प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से गला कटा हुआ था, उससे चाकू या धारदार हथियार से हमले की आशंका जतायी जा रही है. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक संजीव कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
