बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक

डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम बांका के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल विवाह के रोकथाम एवं निषेध के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर सभागार में आयोजित हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 10:18 PM

बांका. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम बांका के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल विवाह के रोकथाम एवं निषेध के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर सभागार में आयोजित हुआ. जिसमें जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा महिलाएं के साथ सखी वार्ता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संजय कुमार जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनाएं जैसे ओएससी, हब, डायल 181 व 112, साइबर सुरक्षा नंबर 1930 की जानकारी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पीएमएमवीवाइ, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, ई-श्रम कार्ड, कन्या भूण हत्या की रोकथाम आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. मौजूद महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पात्र लाभुकों का आवेदन पंजीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया. राज अकुंश शर्मा जिला मिशन समन्वयक के द्वारा बताया गया की बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उललंघन है, जो बालिकाओ की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. बेटा, बेटी एंव महिला पुरुष में लैंगिक भेदभाव को समाज से मिटाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया. शेखर कुमार वित्तीय साक्षरता के द्वारा महिलाओ के साथ हो रही घरेलू हिंसा के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया गया. केस वर्कर अंजना कुमारी ने माहवारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया गया. इस मौके पर केंद्र प्रशासक निशा कुमारी, लेखा सहायक उत्कर्ष आनंद, डाटा एंट्री ऑपरेटर सावित्री कुमारी एवं अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है