घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट, थाना में की शिकायत

घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट,

By SHUBHASH BAIDYA | August 11, 2025 9:13 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में महिला को घरेलू विवाद में उसके ही ससुर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सुनीता देवी को जब संतान हुई तो उसका पति कृष्ण यादव ने उसे अलग कर दिया. फिर कृष्ण यादव गांव के ही एक दूसरी महिला के साथ रहने लगा. इसके बाद सुनीता देवी अपने ससुर शंकर यादव के साथ अपने घर पर रह रही थी. लेकिन जब गांव वाले सुनीता देवी पर ससुर को अपने साथ रखने को लेकर उंगली उठाने लगे तो सुनीता देवी ने अपने ससुर शंकर यादव को भी बदनामी के डर से अलग कर दिया. जहां कुछ ही दिन बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद में शंकर यादव ने अपने ही पुत्रवधू सुनीता देवी को घर में घुसकर गाली- गलौज करते हुए मारपीट किया. वहीं आरोपी शंकर यादव ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही ससुर पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कि जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है