बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची का हुआ वितरण
प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. वहीं बीएलओ कार्यलय में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 166 मतदान केंद्र के बीएलओ को मतदाता पर्ची प्रखंड मुख्यालय में वितरण किया गया. इसके बाद सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के मतदाताओं के बीच निर्धारित समय तक मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे, ताकि मतदान करने में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. बीएलओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार खासकर वैसे मतदाता जो छठ पर्व में घर आये हैं, वैसे मतदाताओं को मतदाता सूची का पर्ची देकर मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए मतदान के लिये जागरूकता लाने को कहा गया हैं. बताया गया कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगें. इस कार्य में बीएलओ की लापरवाही और कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. बीएलओ को चुनाव आयोग की ओर से मिल रहे दिशा निर्देशों के बाद बीएलओ के कार्यों की समीक्षा भी लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
