स्विप कार्यक्रम के तहत सीडीपीओ कार्यालय से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस रैली का नेतृत्व सीडीपीओ कुमारी हेमा ने किया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 10, 2025 8:13 PM

धोरैया. प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस रैली का नेतृत्व सीडीपीओ कुमारी हेमा ने किया. इस अवसर पर आइसीडीएस कार्यालय के प्रधान सहायक शाश्वत मिश्रा, शादाब आलम, महिला पर्यवेक्षिकाएं, सेविकाएं व अन्य कर्मी मौजूद रहे. यह जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर धोरैया बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इसका उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, मतदान की तारीख पर वोट डालने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना था. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर ””मतदान आपका अधिकार है, इसे जरूर निभाएं”” और ””लोकतंत्र की ताकत- मतदान”” जैसे नारे लगाए. सीडीपीओ कुमारी हेमा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करना है, ताकि लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिक का योगदान हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि विशेषकर महिलाओं और युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है