मध्य विद्यालय धोरैया में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

मध्य विद्यालय धोरैया में मंगलवार को जीविका के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | October 14, 2025 7:48 PM

धोरैया. मध्य विद्यालय धोरैया में मंगलवार को जीविका के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ अरविंद कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व जीविका दीदीयों को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. जागरूकता कार्यक्रम में मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी, पहले मतदान फिर जलपान, मतदान जन-जन का अधिकार है आदि नारे भी लगाये गये. बीडीओ ने कहा कि आम लोगों की सहभागिता से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. मौके पर जीविका की बीपीएम शबाना परवीन, मध्य विद्यालय धोरैया के प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून, शिक्षक अरुण यादव, विजय कुमार, विजेता कुमारी, सीमा कुमारी, पुतुल कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है