अतिक्रमण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन

अतिक्रमण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | December 9, 2025 9:06 PM

बौसी. प्रखंड क्षेत्र के इटहरी पासवान टोला में सड़क निर्माण में अतिक्रमण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचल अधिकारी को सौंपा है. मालूम हो कि असनाहा पंचायत अंतर्गत ईटहरी पासवान टोला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई है. सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अतिक्रमण पर कारवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने गांव के ही केनाली पासवान,विनोली पासवान व लिलो पासवान पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी हो गयी है. ग्रामीण सुरेन्द्र पासवान, अंग्रेज पासवान, भुमेश्वर पासवान, दीपनारायण पासवान सहित अन्य ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.पूर्व मे भी सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाई गई थी.जिसकी शिकायत की गई है ग्रामीणों ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में अंचल अधिकारी कुमार रवि ने बताया कि राजस्व कर्मी को भेज कर मामले की जांच करवाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है