चिह्नित स्थल पर ढक्कनदार नाला निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र के कोलबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिहुड़ी वार्ड पांच मंडल टोला में जनप्रतिनिधि के द्वारा योजना के कार्य में अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कोलबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिहुड़ी वार्ड पांच मंडल टोला में जनप्रतिनिधि के द्वारा योजना के कार्य में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी के द्वारा 15वीं वित्त आयोग निधि से 07 लाख 25 हजार की लागत से पंचायत के सिहुड़ी वार्ड पांच मंडल टोला में घनश्याम मंडल के घर से सत्येंद्र पांडे के घर तक करीब छह सौ फीट तक ढक्कनदार नाला निर्माण कार्य करना था, लेकिन वार्ड पांच में निर्माण कार्य नहीं कर वार्ड के बाहर मुख्य सड़क के किनारे वार्ड चार व पांच के समीप पूर्व से बना नाले के बगल में करीब तीन सौ फीट नाला निर्माण कर कार्य की इतिश्री कर ली. पंचायत प्रतिनिधि की मनमाने रवैया से आक्रोशित वार्डवासियों ने वार्ड में प्रदर्शन करते हुए विभाग तथा जन प्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर घनश्याम मंडल, दीपक दूबे, राजेन्द्र मंडल, चंदन मंडल, विपिन मंडल, वंदना देवी, माला देवी, गुड़िया देवी, विमला देवी, निर्मला देवी, दुर्गा देवी आदि ने बताया कि वर्षों से हम वार्डवासी पंचायत प्रतिनिधियों का दंश झेलते आ रहे हैं. वार्ड में नाला नहीं होने की वजह से घरों का गंदा व बदबूदार पानी बीच सड़कों पर बहती है. मजबूरन वार्डवासी कीचड़ युक्त पानी में चलने को मजबूर हो गये हैं. वार्ड में हमेशा ही जलजमाव रहता है इस कारण वार्डवासी हैजा, डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने के डर से भयभीत रहते हैं. वार्ड में 7 लाख 25 हजार की लागत से ढक्कनदार नाला निर्माण की विभाग के द्वारा स्वीकृति दिया गया, लेकिन पंचायत समिति वार्ड में नाला निर्माण नहीं कर वार्ड के बाहर पूर्व से बने नाला के बगल में करीब तीन सौ फीट नाला निर्माण कर तथा सत्येंद्र पांडे के घर के समीप वर्षों से बने नाला के ऊपर ढक्कन लगाकर योजना की राशि का आपस में बंदरबांट कर लिया. योजना का बोर्ड पंचायत समिति सदस्य बनाकर अपने घर में रख लिया है. बोर्ड में घनश्याम मंडल के घर से सत्येंद्र पांडे के घर तक ढक्कनदार नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने का शब्द अंकित है, जबकि घनश्याम मंडल के घर से सत्येंद्र पांडे के घर तक नाला निर्माण कार्य किया ही नहीं गया है. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषी प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वार्ड पांच में ढक्कनदार नाला निर्माण कार्य कराने की मांग की है. वहीं अमरपुर पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
