पंचायत स्तर पर नोडल कर्मी के रूप में विकास मित्र करेंगे कार्य
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित बहुद्देशीय भवन में सभी विकास मित्रों व टोला सेवकों की बैठक आयोजित की गयी.
धोरैया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित बहुद्देशीय भवन में सभी विकास मित्रों व टोला सेवकों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर विशेष स्वीप अभियान के संचालन हेतु नोडल कर्मी के रूप में विकास मित्र कार्य करेंगे. बूथों पर बूथों से जुड़े अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों के सदस्यों के बीच मतदान में भाग लेने व मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विकास मित्र व टोला सेवक एक टीम के रूप में कार्य करेंगे. इस दौरान टीम मतदान केंद्र की जानकारी, बीएलओ के बारे में जानकारी, मतदान हेतु वैद्य पहचान पत्रों की जानकारी देंगे. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में नियमित रूप से प्रतिदिन जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है. इसमें प्रभात फेरी चौपाल का आयोजन करते हुए घर-घर जाकर मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी देने का कार्य करेंगे. इन सभी गतिविधियों का अनुश्रवण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी करेंगे. बीडीओ ने कहा कि इस विशेष स्वीप अभियान में लगे सभी पदाधिकारी व कर्मी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों व लागू आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. विकास मित्र क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपना जियो लोकेशन चालू रखेंगे, ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान फीडबैक प्राप्त किया जा सके. बैठक में कल्याण पदाधिकारी व बीईओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
