बाइकों की टक्कर में दो युवक जख्मी, इलाज के बाद रेफर
, इलाज के बाद रेफर
बौंसी. बौंसी- सबलपुर मुख्य मार्ग पर सिमरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है की आगे चल रहे बाइक सवार युवक को पीछे से दूसरे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी थी. जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के बामदेव गांव निवासी अनिल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बाइक से अपने रिश्तेदार के घर बौंसी थाना क्षेत्र के गज्जर गांव आ रहा था. इसी बीच पीछे की तरफ से आ रहे है झारखंड के मालडी गांव निवासी शंकर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र ने अपने बाइक से टक्कर मार दी. दोनों सडक पर बहुत देर तक गिये रहे. जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल के प्रयास से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा इलाज के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों की स्थिति पहले से बेहतर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
