हत्या के मामले में दो नामजद गिरफ्तार

खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुड़िया गांव में गत सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुए वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 22, 2025 7:03 PM

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुड़िया गांव में गत सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुए वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पथलकुड़िया के अरविंद यादव व फुलो देवी को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध थाना में मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि जमीन विवाद को लेकर उक्त गांव निवासी डोमन यादव की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है