पटाखा छोड़ने के दौरान दो बच्चा झूलसा

पटाखा छोड़ने के दौरान दो बच्चा झूलसा

By SHUBHASH BAIDYA | October 21, 2025 8:27 PM

बांका. शहर के दो अलग-अगल मोहल्ला में पटाखा छोड़ने के दौरान झूलसने से दो बच्चा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसमें शहर के विजयनगर मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार आंगन में खेल रहा था. तभी अन्य बच्चों द्वारा चलाये पटाखे से निकली चिंगारी से मासूम झुलस गया. जबकि दूसरी घटना शहर के करहरिया मोहल्ला का है. जहां पटाखा जलाने के दौरान निकली चिंगारी से उक्त मोहल्ला निवासी विकास कुमार का हाथ में ही पटाखा आवाज कर गया. जिससे उसका हाथ जल गया. इस घटना को देख आनन -फानन में दोनों बच्चे के परिजनों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चे का उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है