ऑटो व टोटो की टक्कर में पंजवारा के टोटो चालक की मौत

ऑटो व टोटो की टक्कर में पंजवारा के टोटो चालक की मौत

By SHUBHASH BAIDYA | October 21, 2025 8:22 PM

धोरैया. धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर अहिरो गांव के समीप एक ऑटो व टोटो के आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में टोटो चालक की मौत हो गयी. जबकि दोनों ही वाहन पर सवार करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा धोरैया अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद टोटो चालक कुंदन कुमार व ऑटो पर सवार अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान टोटो चालक की मौत हो गयी. मृतक कुंदन कुमार (25) पंजवारा गांव निवासी खोचन मंडल का पुत्र था. जानकारी के अनुसार कुंदन टोटो लेकर पंजवारा से धोरैया की ओर आ रहा था. जबकि अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग अपने घर से पूजा करने योगिनी स्थान पथरगामा जा रहा था. इसी बीच यह घटना घटी. इधर कुंदन की मौत से खोचन मंडल के घर कोहराम मच गया. खोचन मंडल के दो पुत्रों में से कुंदन छोटा था. जिसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी. वह किसी का टोटो लेकर भाड़ा पर चलाता था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद ऑटो एवं टोटो को थाना लाया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है