विधानसभा चुनाव के लिए बनाया 166 बूथ पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाला मतदान के लिये कुल 166 मतदान केंद्र बनाया गया हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | October 23, 2025 9:04 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसको लेकर के प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाला मतदान के लिये कुल 166 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. इन मतदान केंद्रों को 18 सेक्टर में बांटा गया हैं. वहीं मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी तत्परता के साथ मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होना हैं. जिसको लेकर के कुल 166 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जहां इन मतदान केंद्रों पर कुल 1 लाख 30 हजार मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगें. इनमें से 70 हजार पुरूष मतदाता हैं. जबकि 60 हजार महिला मतदाता हैं. इन सभी 166 मतदान केद्रों पर मतदान के दिन बिजली, पानी, शौचालय, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिये लगातार प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर रहे हैं. ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी बूथ पर मतदान कर्मियों को नहीं हो. वहीं मध्य विद्यालय शंभुगंज के बूथ संख्या 66 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जबकि उच्च विद्यालय शंभुगंज बूथ संख्या 61 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया हैं. मध्य विद्यालय शंभुगंज के मतदान केंद्र संख्या 65 को महिला मतदान केंद्र बनाया गया हैं. बंशीपुर गांव के बूथ संख्या 6 को युवाओं के लिये यूथ बूथ बनाया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है