अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के समीप से अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | March 28, 2025 6:56 PM

बांका. सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के समीप से अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदरार गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि दूसरा ट्रैक्टर देवकल के समीप से अवैध बालू लदा जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जब्त दोनों ट्रैक्टर सहित मालिक के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है. उधर खनन विभाग के अधिकारी ने भी सन्हौला के समीप से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है