आदर्श पंचायत बनाने के लिए सामूहिक सहयोग व समन्वय का संकल्प
चांदन प्रखंड अंतर्गत भैरोगंज स्थित दक्षिणी बारणे पंचायत में पंचायती राज विभाग, मुखिया तुलसी रजक व प्रदान संस्था की पहल पर जीपीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई
दक्षिणी बारणे में हुई ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक कटोरिया. चांदन प्रखंड अंतर्गत भैरोगंज स्थित दक्षिणी बारणे पंचायत में पंचायती राज विभाग, मुखिया तुलसी रजक व प्रदान संस्था की पहल पर जीपीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. विदित हो कि इस प्रकार की पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन पूरे चांदन ब्लॉक में पहली बार किया गया, इसको लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह का माहौल कायम रहा. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गयी. बैठक में पंचायत के सभी सरकारी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मी व प्रदान संस्था के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, गंगोत्री सीएलएफ की लीडर, जीविका की सीएम, एरिया कॉर्डिनेटर शैलेश कुमार, वार्ड सदस्य, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार सेवक, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, गाजोरायडीह स्कूल के प्रधानाध्यापक, सीएसओ प्रादान व जीविका की दीदियों ने भाग लिया. मुखिया तुलसी रजक ने बैठक के दौरान ब्लॉक पंचायती राज पदाधिकारी अवनीश कुमार के योगदान की सराहना की. साथ ही कहा कि यह बैठक पंचायत विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. पंचायत सचिव कल्याण कुमार ने ग्रामीणों को राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन, कम शुल्क में वंशावली प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने, जीरो बजट योजना में सीएलएफ की भूमिका व ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने ग्राम सभा में योजनाओं की अनिवार्य प्रविष्टि पर भी विस्तृत जानकारी दी. वहीं प्रदान संस्था से पहुंची रिया ने बैठक के महत्व, ग्राम सभा में जनभागीदारी की अनिवार्यता व समुदाय-आधारित योजना निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. प्रदान के अशोक कुमार ने योजनाओं के चयन व निर्माण की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया. मौके पर टीम कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार ने इस ऐतिहासिक बैठक के सफल आयोजन के लिए पंचायती राज विभाग व मुखिया तुलसी रजक की सराहना की. इस पहल को पंचायत के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.बैठक के अंत में सभी विभागों ने संकल्प लिया कि सामूहिक सहयोग एवं समन्वय के साथ दक्षिणी बारणे पंचायत को एक ‘आदर्श पंचायत’ बनाया जाएगा, जिसका नाम भविष्य में पूरे देश में जाना जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
