सभी बीसीओ को धान खरीद की निगरानी का निर्देश
धान खरीद को सफलीभूत बनाने के लिए मुख्यालय स्तर से भी माॅनिटरिंग की जा रही है.
बांका. धान खरीद को सफलीभूत बनाने के लिए मुख्यालय स्तर से भी माॅनिटरिंग की जा रही है. डीसीओ ने सभी बीसीओ को धान खरीद की सतत निगरानी का निर्देश दिया है. बताया गया कि कोई भी प्रखंड कार्यालय में नहीं रहेंगे, वह क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. न केवल वह धान खरीद का निरीक्षण करेंगे, बल्कि प्रचार-प्रसार भी करेंगे. किसानों को जागरूक करेंगे, ताकि वह अपना धान समिति के पास ही बेचें. डीसीओ जैनुल आबदीन अंसारी ने बताया कि निबंधित किसानों से क्रय किये गये धान की मात्रा का सतत् सत्यापन किया जाना है. ताकि समितियों द्वारा क्रय किये जा रहे धान की मात्रा पर निगरानी रखी जा सके. पैक्स व व्यापार मंडल स्तर पर निबंधित किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2369 रुपये दिया जाता है, इसका भी प्रचार करेंगे. विभागीय सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर समितियों द्वारा धान खरीद का निरीक्षण, पर्यवेक्षण व खरीद धान का भौतिक सत्यापन निरंतर करते रहेंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
