बाबा साहेब ने सभी वर्गों को दिलाया समानता का अधिकार

संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिले में विभिन्न संगठन सदस्यों व शैक्षणिक संस्थान अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

By SHUBHASH BAIDYA | December 6, 2025 6:49 PM

बांका.

संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिले में विभिन्न संगठन सदस्यों व शैक्षणिक संस्थान अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर लोगों उनके जीवन चरित्र को याद करते हुए आदर्श विचारों को आत्मसात किया. कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन मानवसेवा के लिए समर्पित रहा. जिला आंबेडकर समिति के जिलाध्यक्ष डाॅ. संजीव कुमार व सचिव डाॅ. मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि बाबा साहेब ने सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिलाया है. जो हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. उधर अन्य जगहों पर भी बाबा साहेब को याद करते हुए लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है