पंचायतों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट बनी शोभा की वस्तु

प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लगी बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है

By SHUBHASH BAIDYA | December 6, 2025 7:58 PM

अमरपुर.

प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लगी बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. अमरपुर प्रखंड में कुल 19 पंचायत है. जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में कुल 261 वार्डों को चिह्नित कर सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन मात्र 158 वार्ड में सोलर लाइट ही लग पाई है. सुत्रों के अनुसार एक सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत 35 हजार 500 रुपये है. लेकिन विभागीय कागजातों में सोलर लाइट सभी वार्डों में लगाने के नाम पर पांच करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपये की निकासी दिखा रही है. जिस भी वार्ड में सोलर लाइट लगायी गयी है, उनमें से अधिकतर वार्ड की सोलर लाइट हाथी का दांत साबित हो रही है. करोड़ों की राशि खर्च के बाद भी अधिकतर गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर सौर ऊर्जा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्टापित की गयी थी कि गावों के गलियों का अंधेरा दूर किया जा सके. लेकिन शाम होते ही गांव के गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण रोशनी के जगह अंधेरा छा जाता है. पंचायतों में लगा सोलर स्ट्रीट लाइट की जांच करायी जाय तो 158 वार्ड में 1580 लाइट लगयी गयी. जिन जगह पर जरूरत नहीं तथा न ही आबादी है, उस जगह भी जनप्रतिनिधि अपने राजनीतिक को बढ़ावा देने के लिए लगा दिया है. वहीं प्रत्येक वार्ड में दस सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था और सभी पंचायतों के सभी वार्डों में शत प्रतिशत लग जाना था. लेकिन यहां यह कार्य काफी धीमी चल रही है. इसको लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी ने बताया कि जिस भी पंचायत में सोलर लाइट बंद या खराब होने की सूचना मिलती है. उन्हें ऐजेंसी को भेजकर ठीक करा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है