नयागांव को हराकर पंजवारा टीम बनी विजेता

सबलपुर खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को पंजवारा और नयागांव टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया

By GOURAV KASHYAP | December 6, 2025 7:35 PM

पंजवारा.

सबलपुर खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को पंजवारा और नयागांव टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजवारा की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 89 रन का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नयागांव की टीम एक रन से मुकाबला हार गयी. विजेता पंजवारा टीम और उपविजेता नयागांव टीम को सबलपुर के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में विजय कुमार, अजय कुमार, आसिफ सहित अन्य युवाओं का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है