शराब के साथ गिरफ्तार तीन तस्कर को भेजा गया जेल
बौंसी पुलिस ने 28 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार सभी तस्कर पंजवारा थाना क्षेत्र का है
बौंसी. बौंसी पुलिस ने 28 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार सभी तस्कर पंजवारा थाना क्षेत्र का है. बौंसी थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि गुप्त सूचना पर बौंसी पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश सिंह और सिपाहियों के सहयोग से तिलारू गांव समीप से 20 लीटर शराब के साथ पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी किशन हरिजन के पुत्र बीरबल हरिजन और स्व. चंद्र माधव प्रसाद सिंह के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि अलग-अलग प्लास्टिक के डब्बा में कुल 20 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की. इसी दौरान तिलारू गांव समीप सड़क पर सुनसान स्थान में एक बाइक पर थैला टंगा हुआ था. जिसके अंदर कुछ बोतल भी रखी हुई थी. संदेह होने पर जब पूछताछ की गयी तो पंजवारा थाना क्षेत्र के बसौनी गांव निवासी सत्यनारायण पंजियारा के पुत्र सुरेंद्र पंजियारा ने खुद के लिए शराब रखने की पुष्टि कर दी. थैला में चार बोतल में 8 लीटर शराब बरामद की गयी. साथ ही पकड़ाये गये तीनों अभियुक्तों में दो अभियुक्त शराब के नशे में भी थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
