भूकंप रोधी भवन बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

भावसर फाउंडेशन संस्था द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत धोरैया प्रखंड में भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए 10 दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 9:39 PM

धोरैया. भावसर फाउंडेशन संस्था द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत धोरैया प्रखंड में भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए 10 दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार तथा भावसर फाउंडेशन के केंद्र प्रबंधक अजित सिंह, ट्रेनर अजित कुमार द्वेदी, मिथुन कुमार, राकेश कुमार और राजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के दौरान, प्रखंड के चयनित 30 प्रशिक्षुओं को भूकंपरोधी भवन निर्माण से संबंधित व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी के साथ मूल्यांकन उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा. बताया गया कि सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान संस्था के माध्यम से इंडक्शन किट, प्रतिभागी पुस्तिका, टूल किट एवं रिफ्रेशमेंट भी दिया जायेगा एवं सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण – पत्र एवं 7 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जायेगा. इससे पूर्व केंद्र प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है