शंभुगंज के उच्च विद्यालय पिपरा की टीम जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रहे विजेता

शंभुगंज के उच्च विद्यालय पिपरा की टीम जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रहे विजेता

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 9:52 PM

शंभुगंज. जिला प्रशासन बांका द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता कबड्डी खेल में अंडर 16 आयु वर्ग बालिका में शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू गांधी नवल उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक संकुल के कबड्डी टीम द्वारा जीत हासिल किया गया. धोरैया प्रखंड के बालिका अंडर 16 आयु वर्ग कबड्डी टीम उपविजेता रही. जहां दोनों टीम में जबरदस्त मुकाबला हुआ. पहले हाफ में गांधी नवल उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक शंभुगंज के टीम ने 14 अंक व धोरैया ने 11 अंक प्राप्त किया. दूसरे हाफ में यह अंतर और अधिक हो गया 30 एवं 17 अंक पर गांधी नवल उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक शंभुगंज टीम विजेता घोषित हुआ. टीम के कोच सौरभ कुमार झा व उनके सहयोगी हरेन्द्र पाठक, चंद्राकर सुमन ने मौके पर उपस्थित होकर टीम कैप्टन करिश्मा कुमारी सहित अन्य खिलाड़ी तमन्ना, साक्षी, लक्ष्मी, नेहा, काजल, रूपाली, मौसम अंजनी को बधाई व शुभकामनाएं दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. जिला प्रशासन बांका ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों के खाता में 2500 पुरस्कार के रुप में देने की घोषणा की गयी. साथ ही ट्रॉफी एवं प्रमाण- पत्र प्रदान कर दोनों टीमों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है