ग्रामीण चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर नकद व जेवरात सहित लाखों की चोरी

ग्रामीण चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर नकद व जेवरात सहित लाखों की चोरी

By SHUBHASH BAIDYA | April 17, 2025 10:17 PM

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर-फुल्लीडुमर मुख्य सड़क में धनकुडिया नहर के समीप अवस्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिन दहाड़े नकद व जेवरात समेत लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करते हुये सीसीटीवी सेटअप बॉक्स भी अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार चोरी की घटना के बाद घर का दरबाजा खुला देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ग्रामीण चिकित्सक रितेश कुमार दी. घटना की सूचना मिलते ही उक्त ग्रामीण चिकित्सक फुल्लीडुमर बाजार स्थित अपने क्लिनिक से घर आये तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा हुआ ताला टूटा हुआ है और अंदर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि रोजना की भांति बुधवार की सुबह करीब 8-9 बजे बीच घर में ताला लगाकर पति-पत्नी व दोनों पुत्र फुल्लीडुमर बाजार स्थित अपने क्लिनिक चले जाते है. चिकित्सक दंपति क्लीनिक में अपनी सेवा देते है और दोनों पुत्र स्कूल चले जाते है. स्कूल से बच्चे क्लिनिक पर आने के बाद सभी एकसाथ शाम में घर आते है. चोरी की घटना के वक्त घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में गोदरेज में रखा सोने का तीन भर एवं 40 भर चांदी का जेवरात, एलसीडी, सीसीटीवी कैमरा के सेटअप बॉक्स, 1 लाख 80 हजार नकद व बर्तन आदि की चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित चिकित्सक ने घटना की सूचना पुलिस वाहन डायर 112 नंबर पर दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुचकर मामले की पूछताछ कर चली गयी. जिसके बाद करीब 8 बजे रात्रि थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण् दलबल के साथ पीड़ित चिकित्सक के घर पहुंचे और घटना की सारी जानकारी ली. मामले को लेकर पीड़ित चिकित्सक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी एवं पीड़ित दंपति से भी घटना के बारे में पूछताछ की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मालूम हो कि पीड़ित चिकित्सक मूल रुप से जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव का रहने वाला है. वे सपरिवार धनकुड़िया नहर के समीप अपना मकान बनाकर रह रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है