बीसीएल : अजय-इलेवन बहदिया व टाइगर क्लब कटोरिया में फाइनल मैच आज
आशीष-इलेवन बनियाकुरा टीम को 13 रनों से शिकस्त देकर टाइगर क्लब कटोरिया की टीम ने फाइनल मैच में अपनी जगह सुरक्षित कर ली.
कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष संचालित बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट 23वें दिन मंगलवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें आशीष-इलेवन बनियाकुरा टीम को 13 रनों से शिकस्त देकर टाइगर क्लब कटोरिया की टीम ने फाइनल मैच में अपनी जगह सुरक्षित कर ली. आगामी 14 जनवरी बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा. जिसमें अजय-इलेवन बहदिया मोड़ टीम का मुकाबला टाइगर क्लब कटोरिया टीम से होगा. टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: वीनर व रनर ट्रॉफी के अलावा नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आकाश शर्मा व राहुल ने निभायी. जबकि स्कोरिंग आयोजक सुनील कुमार शर्मा एवं कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष शंभु यादव, मुख्य संयोजक हितेश सिंह, खेलप्रेमी पंकज कुमार पप्पू, शिक्षाविद डबलू शर्मा, खेलप्रेमी रितेश कुमार ठाकुर, गुड्डू पोद्दार, मो शमसाद, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, कमल यादव, नंदकिशोर यादव, रवींद्र शर्मा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
