वार्ड पार्षद ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
क्षेत्र में बढ़ती कनकनी और भीषण ठंड को देखते हुए मानवता की सेवा के उद्देश्य से मंगलवार को महाराणा क्षेत्र में कंबल वितरण का आयोजन किया गया.
बाराहाट. क्षेत्र में बढ़ती कनकनी और भीषण ठंड को देखते हुए मानवता की सेवा के उद्देश्य से मंगलवार को महाराणा क्षेत्र में कंबल वितरण का आयोजन किया गया. वार्ड दो की पार्षद बीबी इसरत खातून ने अपने निजी कोष से 380 जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. वार्ड पार्षद इसरत खातून ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने अपने निजी कोष से यह पहल की है ताकि वार्ड के बुजुर्गों और असहाय लोगों को इस कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके. उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया. कंबल वितरण के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में कई स्थानीय समाजसेवियों और प्रतिनिधियों ने सहयोग किया. मौके पर सलमान अहमद अब्दुल हन्नान, प्रदीप राय और कारी मुसर्रत, कुंदन राय, इजहार आलम और मो मुस्तकीम हाजी अरशद, हसन मुस्तफा और चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
