आज यासिर व सुस्वाती के स्वर संग लगेगा संगीत व संस्कृति का महाकुंभ
बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव का आज से विधिवत शुरुआत हो जायेगा.
बौंसी. बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव का आज से विधिवत शुरुआत हो जायेगा. संगीत, संस्कृति व सुरों के इस महाकुंभ में श्रोता आनंद की अनुभूति उठायेंगे. इस मौके पर मेला मैदान स्थित भव्य सांस्कृतिक मंच से गीत संगीत की भी शानदार प्रस्तुति की जायेगी. मालूम हो कि यह महोत्सव भारतीय संस्कृति, संगीत और परंपराओं को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. आज दोपहर करीब 3 बजे महोत्सव के औपचारिक उद्घाटन के बाद संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज होगा. मंदार महोत्सव के मंच पर आज रात में बॉलीवुड गायक यासिर देसाई और लोकप्रिय गायिका सुस्वाती मलिक अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. दोनों कलाकार बॉलीवुड व भक्ति संगीत शैली में सक्रिय हैं. इस कार्यक्रम में दोनों कलाकार अपने हिट नंबरों के अलावा सांस्कृतिक और पारंपरिक गीतों का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करेंगे, जिससे संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम का अनुभव मिलेगा.
आने वाले कार्यक्रमों का क्रम
महोत्सव की संगीत यात्रा यहीं नहीं रुकेगी. 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल और लोकप्रिय सिंगर सावन सांवरे मंच पर प्रस्तुति देंगे. 16 जनवरी को इंडियन आइडल फेम कपिल थापा, सुभोश्री और राकेश कुमार सानू अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. 17 जनवरी को स्थानीय कवियों और शब्द पाठकों द्वारा साहित्यिक रस की प्रस्तुति होगी. 18 जनवरी को स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्सव का समापन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
