राइजिंग ने नावेद को चार विकेट से किया पराजित

क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राइजिंग अमरपुर ने नावेद इलेवन खैरा टीम को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया.

By SHUBHASH BAIDYA | January 13, 2026 10:21 PM

अमरपुर. क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राइजिंग अमरपुर ने नावेद इलेवन खैरा टीम को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. राइजिंग अमरपुर टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए नावेद इलेवन खैरा टीम को आमंत्रित किया. टीम के सभी खिलाड़ी निर्धारित 20 ओवर के मैच में सिर्फ 16 ओवर में ही 156 रन बनाकर आउट हो गये. बल्लेबाज राहुल ने 26 रन एवं लबरेज ने 24 रनों का योगदान दिया. विपक्षी टीम के गेंदबाज गौतम डिंडा ने तीन ओवर में 12 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग अमरपुर टीम ने सौरभ झा के 45 रन एवं राकेश के 47 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. आइटीबीपी के जवान पियूष चौधरी ने राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मैच का आंखों देखा हाल बमबम साह, गोपाल शर्मा एवं अमन कुमार राय ने सुनाया. स्कोरिंग आशुतोष राय एवं आदर्श राय ने की. मैच में बिट्टू सिंह एवं शुभम देव ने अंपायरिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है