बौंसी व पापहारिणी मेला में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मंदार महोत्सव, बौंसी व पापहारिणी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
बौंसी. मंदार महोत्सव, बौंसी व पापहारिणी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने पुलिस बल, दंडाधिकारी और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित है. मेले के प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी मेले में तैनात कर दिये गये हैं. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेले क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे दोनों मेला में सक्रिय है. इसके अलावा अग्निशमन दल, एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले के दौरान प्रशासन के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस या नियंत्रण कक्ष को दें. बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांतिपूर्ण आयोजन उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
