तीन दिवसीय झरना मेला का आगाज आज, विधायक करेंगे उदघाटन
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित पौराणिक झरना मेला का आगाज आज होगा.
फुल्लीडुमर. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित पौराणिक झरना मेला का आगाज आज होगा. मेला का विधिवत उदघाटन बेलहर विधायक मनोज यादव एवं अमरपुर विधायक जयंत राज संयुक्त रुप फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर करेंगे. मेला समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि मेला की शुरुआत 14 जनवरी से होगी, जबकि इसका समापन 16 जनवरी को होगा. मेला मैदान में तारा माछी, झूला सहित विभिन्न प्रकार के खेल तामाशा के अलावा दर्जनों दुकानें सज चुकी है. अध्यक्ष ने बताया कि मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. मेला के दौरान आदिवासी जागरण, आर्केस्ट्रा, मैराथन दौड़, फुटबॉल मैच आदि का आयोजन होगा. समापन के दिन तीरंदाजी प्रतियोगिता व झरना मैराथन आयोजित होगी. झरना मैराथन में महिलाओं के लिए 15 से 21 एवं पुरुषों के लिए 22 से 30 वर्ष आयु निर्धारित है. खास यह भी मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या श्रद्धालु झरना के गर्म कुंड में पवित्र स्नान करेंगे. साथ ही वनदेवी झरना मंदिर में पूजा अर्चना एवं मखदूम पीर मजार पर चादरपोशी करेंगे. उधर मेला की सुरक्षा को लेकर मेला मुख्य गेट, झरना मेला मंदिर, मेला मैदान आदि जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
