नपं की बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का छाया रहा मुद्दा
नपं की बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का छाया रहा मुद्दा
अमरपुर. नगर पंचायत में मंगलवार को नपं मुख्य पार्षद रीता साहा की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई. बैठक के पूर्व नवनिर्मित सभागार भवन का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया गया. बैठक में गत बैठक में लिए गए प्रस्ताव की समपुष्टि करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा नगर पंचायत के अंतर्गत एक चौक को विकास चौक के नाम पर रखने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने मौजूद वार्ड पार्षदों को चौक चिह्नित कर इसकी सूचना देने की अपील किया. वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार उर्फ पप्पु साह ने आंगनबाड़ी केंद्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमरपुर शहर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से करीब 23 वर्ष पूर्व हो गये हैं. लेकिन आज भी कुछ वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं बना है. वार्ड नंबर दस एवं छह आंगनबाड़ी केंद्र विहिन है. वार्ड पार्षद पंकज दास ने कहा वार्ड नंबर सात में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे नहीं आते हैं. वार्ड पार्षद रेखा देवी ने कहा वार्ड नंबर नौ में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पुरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. जिसकी वजह से केंद्र को किराये के मकान में शिप्ट कर दिया गया. लेकिन किराये के मकान में बिजली की सुविधा नहीं रहने की वजह से बच्चे केंद्र पर नहीं जा रहे हैं. वार्ड पार्षद संजीव कुमार कसेरा ने बताया कि वार्ड नंबर बारह में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी धराशायी हो सकती है. उन्होंने अविलंब केंद्र को दुसरी जगह शिप्ट कराने की बात कही. वार्ड पार्षदों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का वार्ड पार्षद अध्यक्ष होते हैं, लेकिन टीएचआर वितरण में वार्ड पार्षद को नहीं बुलाया जाता है. वार्ड पार्षदों ने प्रतिमाह मासिक बैठक नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रतिमाह मासिक बैठक करने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से अविलंब केंद्र निर्माण तथा जीर्णोद्धार के लिए सीडीपीओ से जानकारी प्राप्त कर सूचना नगर कार्यालय में जमा करने की बात कही. उन्होंने मौजूद वार्ड पार्षदो को प्रतिमाह मासिक बैठक करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा नगर पंचायत के अंदर पार्क बनाने की योजना दिया गया है. उन्होंने मौजूद वार्ड पार्षदो से जमीन चिह्नित करने की बात कही. वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने दुर्गा पुजा के पूर्व शहर में लाइटिंग तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही. ताकि पर्व के दौरान उचक्कों तथा असमाजिक तत्वो पर नकेल कसा जा सके. उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए शहर में फांगिग, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की बात कही. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा जल्द ही शहर में मलेरिया व डेंगू बीमारी से बचाव के लिए एंटी लारवा का छिड़काव किया जायेगा. बैठक में सफाई संवेदक का खत्म हो रही इकरारनामा को दो महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. साथ ही वार्ड पार्षदों से सेक्शन मशीन, पानी की वाहन तथा चलंत शौचालय का रेट तय करने पर सुझाव मांगा. बैठक में उपमुख्य पार्षद आशा देवी, वार्ड पार्षद नीलम झा, तारा देवी, मनीषा कुमारी, नमिता देवी, नागेश्वर तपस्वी, अशोक साह, रेखा देवी, उमेश रजक, शंकर महतो, समेत अन्य वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
