युवती ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

युवती ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

By SHUBHASH BAIDYA | March 23, 2025 9:45 PM

बांका. शहर के विजयनगर मुहल्ले में अपने मौसी के घर रह रही 16वर्षीय एक युवती ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की है. परिजनों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतका के मौसेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि करीब दो माह पूर्व मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तीपुर निवासी उनकी मौसेरी बहन छोटी कुमारी बांका आयी थी. रविवार की देर शाम अचानक उसने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद परिजन के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज करते हुये शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या बांका. सदर थाना क्षेत्र के विशनपुर वरनटोला गांव में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि परिजन के लिखित आवेदन पर मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका नंदनी देवी उक्त गांव निवासी मनीष पासवान की पत्नी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है