अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने शहर में निकाली रैली

बिहार राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं आशा व फेसिलिटेटर संघ जिला शाखा बांका की ओर से मंगलवार को मानदेय का भुगतान राशि सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर शहर में एक रैली निकाली.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 10:26 PM

बांका. बिहार राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं आशा व फेसिलिटेटर संघ जिला शाखा बांका के द्वारा मंगलवार को मानदेय का भुगतान राशि सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर शहर में एक रैली निकाली गयी एवं शिष्टमंडल के द्वारा मांग पत्र सीएस को सौंपा गया. रैली को संबोधित करते हुये संघ के जिला मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को देय पारितोषिक राशि को तीगुणा करने का स्वागत करती है. आगे कहा कि गत 12 अगस्त 2023 को विगत हड़ताल के दौरान हुये समझौते के अनुरुप पारितोषित राशि को मानदेय शब्द में परिवर्तित् कर गत 1 सिंतबर से 2023 से किया जाय. साथ ही बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान मुख्यालय से करने, वित्तीय वर्ष 2022 से 24 तक बकाये राज्यांश की राशि सहित 1 हजार रुपये के बकाये पारितोषिक राशि का अविलंब भुगतान जाय, इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की तहर सेवानिवृति 65 साल करने एवं सेवानिवृति का लाभ देने आदि का मांग किया. साथ ही तृतीय वर्ग कर्मियों को जिला संवर्ग घोषित करने एवं सरकारी सेवक घोषित किये जाने तक 26 हजार रुपये प्रतिमाह वैधानिक देने की मांग की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार चौहान ने किया. इस मौके पर प्रमुख रुप से सुधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, रुबी कुमारी, नीतीश कुमार, आशुतोष राय, आदित्य कुमार, मिथिलेश सुमन, हीरालाल प्रसाद, कुशुमवाला सिन्हा, नीलम कुमारी सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है