सहरोय गोयड़ा गांव के पास पुलिया टुटकर हुआ ध्वस्त, आवागमन ठप

सहरोय गोयड़ा गांव के पास पुलिया टुटकर हुआ ध्वस्त, आवागमन ठप

By SHUBHASH BAIDYA | August 11, 2025 9:00 PM

शंभुगंज से तिलडीहा- तारापुर जाने वाली पथ पर वाहनों का परिचालन हुआ बंद फोटो 11 शंभुगंज 1. टुटा हुआ पुलिया शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा से होकर तिलडीहा दुर्गा मंदिर और तारापुर जाने वाले पथ में सहरोय गोयड़ा गांव के पास दशकों पूर्व निर्माण हुए पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गया. जिसके कारण इस मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के सहरोय गोयड़ा, हरिवंशपुर, तिलडीहा सहित दर्जनों गांव का मुख्यालय आने का सीधा संपर्क ही भंग हो गया हैं. पुलिया टूटने का मुख्य कारण बदुआ नदी का पानी गोयड़ा बहियार में फैलने और पानी का दबाव बताया गया. जिसके कारण उसी पुलिया से होकर पानी निकलने का मात्र एक साधन था. इस क्रम में ही धीरे-धीरे पुलिया टूटना शुरू हो गया और रात भर में पूरी पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गया. सुबह जब ग्रामीण जगे तो देखा की पुलिया टूट कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और वाहनों का आवागमन की बात तो दूर पैदल चलना भी उस होकर मुश्किल हो गया. घटना के बाद धीरे-धीरे वहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनूरानी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ध्वस्त पुलिया का स्थलीय जांच किया और ग्रामीण कार्य विभाग बांका को सूचना दिये. ऐसे में अब गोयड़ा, हरिवंशपुर, तिलडीहा सहित दर्जनों गांव के लोगों को अब तारापुर असरगंज होते हुए या फिर खौजड़ी अठमनियां होते हुए करीब 12 से 15 किलोमीटर चक्कर लगाकर शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा. जिससे उन्हें काफी परेशानियां होगी. खासकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को अब असरगंज तारापुर होते हुए मंदिर जाना पड़ेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता रवि किशन द्वारा बताया गया कि पुलिया टूटने की सूचना मिली हैं. मंगलवार को ड्रोन के द्वारा टूटी पुलिया का वीडियोग्राफी कराया जायेगा. वीडियो ग्राफी तीन स्तर पर कराया जायेगा. टूटे पुलिया का जल्द ही निर्माण कर आवागमन चालु कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है