पुलिस से बचने के लिए छत से कूदा आरोपी, घायल अवस्था में गिरफ्तार

अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौना गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस को देख एक आरोपी बचने के लिए अपनी छत से कूद गया

By SHUBHASH BAIDYA | October 13, 2025 8:16 PM

अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौना गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस को देख एक आरोपी बचने के लिए अपनी छत से कूद गया. जिसमें वह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार दौना गांव में करीब चार माह पूर्व हुई मारपीट की घटना में एक नामजद आरोपी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने गांव में छापामारी की. पुलिस की आने की खबर मिलते ही नवाज शरीफ पुलिस से बचाने के लिए छत से नीचे कूद गया. मौके पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जख्मी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया. पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए बांका भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है