पहले दिन एक भी उम्मीवारों का नामांकन नहीं, दस ने कटाये एनआर

जिले की पांचों विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 नवंबर को दूसरे फेज में होने वाले विधानसभा आम चुनाव को लेकर सोमवार से उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल करने व एनआर कटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है

By SHUBHASH BAIDYA | October 13, 2025 7:29 PM

जिले की पांचों विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 नवंबर को दूसरे फेज में मतदान बांका. जिले की पांचों विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 नवंबर को दूसरे फेज में होने वाले विधानसभा आम चुनाव को लेकर सोमवार से उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल करने व एनआर कटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन विभिन्न विस से कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन शुल्क की राशि जमाकर एनआर कटाया है. हालांकि जिले के पांचों विधानसभा से एक भी उम्मीदवार ने पहले दिन नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है. एनआर कटाने वालों में बांका विस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जवाहर झा, अविनाश कुमार व उमाकांत यादव के नाम शामिल हैं. धोरैया विस से एक मात्र बसपा के उम्मीदवार अरुण कुमार दास ने एनआर कटाया है. कटोरिया विस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवलाल हांसदा व ढेना सोरेन के द्वारा एनआर कटाया गया. बेलहर विस से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश यादव, ललन कुमार सिंह, ममता रॉय एवं एसयूसीआई से गिरधारी पंडित के द्वारा एनआर कटाया गया है. हालांकि पहले दिन अमरपुर विस से एक भी प्रत्याशी के द्वारा एनआर नहीं कटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है