भूमिहीन लाभुकों का जांच प्रतिवेदन दें : सीओ

भूमिहीन लाभुकों का जांच प्रतिवेदन दें : सीओ

By SHUBHASH BAIDYA | December 9, 2025 8:49 PM

राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक धोरैया. अंचल कार्यालय धोरैया में मंगलवार को सीओ श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक राजस्व कर्मचारियों के संग की गयी. बैठक में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, परिमार्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर सीओ द्वारा आवश्यक निर्देशों से राजस्व कर्मचारियों को अवगत कराया गया. इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की जो सूची है, उसका सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. सीओ ने कहा कि अगर लाभुक भूमिहीन है, या नहीं हैं. उनका जांच प्रतिवेदन मुहैया करावें,वही भूमिहीन लाभुकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इसके अलावे विभिन्न विभागों द्वारा एनओसी की मांग को लेकर उस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश सीओ द्वारा दिये गये.मौके पर आयोजित बैठक में सीआई संजय कुमार ,राजस्व कर्मचारी रामानंद चौधरी, संदीप रजक ,मोहम्मद शहंशाह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है