स्वीप कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति किया जागरूक

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 10, 2025 8:20 PM

बौंसी. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शुक्रवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ श्याम सुंदर कुमार के नेतृत्व में कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़रो में यह कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराना व उन्हें परिवार और समाज में मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना था. बीईओ के साथ-साथ बीएलओ प्रधानाचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने वोटरों को जागरूक करने के लिए आसपास के गांव में प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान विद्यार्थियों ने पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान आपका है अधिकार के नारे लगाने के साथ-साथ मतदाताओं से किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की भी अपील की. बच्चों ने ग्रामीणों से साफ सुंदर और ईमानदार छवि वाले नेता को चुनने की नसीहत दी. बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां भी लेकर चल रहे थे. बीईओ ने इस मौके पर छात्राओं से कहा कि भारत का लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझे और मतदान के दिन अवश्य वोट डालें. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाना है. साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिये भी ऐसे कार्यक्रमों को किया जाना अत्यंत आवश्यक है. कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित यह स्वीप कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा. छात्र छात्राओं के उत्साह और सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि नई पीढ़ी लोकतंत्र की रक्षा और सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह सजग है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है