नानी घर से स्कूल के लिए निकला छात्र तीन दिनों से लापता, परिजन चिंतित

थाना क्षेत्र के मचवरिया गांव स्थित नानी घर से स्कूल के लिए निकला छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है. जिसका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन काफी चिंतित हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | October 8, 2025 7:09 PM

लापता छात्र की मां ने थाने में आवेदन देकर खोजबीन की लगायी गुहार कटोरिया. थाना क्षेत्र के मचवरिया गांव स्थित नानी घर से स्कूल के लिए निकला छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है. जिसका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन काफी चिंतित हैं. लापता छात्र का नाम कन्हैया शर्मा 10 वर्ष, पिता सुनील शर्मा ग्राम अब्जूगंज हॉल्ट-गंगापुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बताया गया है. वह अपने नाना नागेश्वर शर्मा के घर पर रहकर पढ़ाई करता है. कटोरिया बाजार के सुइया रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल में वह चतुर्थ कक्षा में नामांकित है. स्कूल के हॉस्टल से वह दुर्गापूजा की छुट्टी में नानी घर चला गया था. लापता छात्र की मां तुलसी देवी व नाना नागेश्वर शर्मा ने बताया कि गत 6 अक्तूबर सोमवार को मचवरिया में उसे ऑटो में बैठाकर स्कूल के लिए भेज दिया, लेकिन वह स्कूल के समीप उतरने की बजाय, आगे बढ़कर बाजार में उतरा. इसके बाद वह कहां गया, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है. लापता छात्र के पिता सुनील शर्मा टाटा में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करते हैं. पुत्र के लापता होने की खबर सुनने के बाद से वे भी खोजबीन में जुट गये हैं. मां तुलसी देवी ने बताया कि कटोरिया थाने में आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है