जिला प्रमुख के बाद अब प्रदेश कार्य समिति सदस्य का मिला दायित्व

गया में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षक प्रदीप झा को नया दायित्व सौंपा गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | December 31, 2025 9:28 PM

बौंसी. गया में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षक प्रदीप झा को नया दायित्व सौंपा गया है. मालूम हो कि बौंसी नगर पंचायत निवासी शिक्षक प्रदीप झा 1990 से ही एबीवीपी के कार्यकर्ता रहे हैं. पूर्व में उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला प्रमुख सहित कई अन्य पदों पर रहकर अपने दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन इन्होंने किया है. 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गया में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में इन्हें अब प्रदेश कार्य समिति सदस्य का दायित्व सौंप दिया गया है. दायित्व मिलने के बाद श्री झा ने बताया कि छात्र हित और राष्ट्र हित के कार्य के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है