विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
बांका. आगामी 16 अगस्त से जिले में शुरु होने वाले राजस्व महाअभियान में जिले में पदस्थापित विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है. इसमें विशेष सर्वेक्षण शिविर प्रभारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक शामिल हैं. संघ से जुड़े सभी कर्मियों का अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गत 11 से 14 अगस्त तक काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन जारी है. मांगें पूरी नही होने पर संघ के द्वारा 16 अगस्त से पटना में राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन धरना और सत्याग्रह करने की चेतावनी दी गयी है. संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार व जिला सचिव सौरभ पांडे ने बताया कि इससे पहले भी संघ कई बार धरना सत्याग्रह किया गया, लेकिन वार्ता में मिले आश्वासनों पर अब तक अमल नहीं हुआ. इसको लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रौशन आरा व प्रदेश सचिव विभूति कुमार के अह्वान पर पर सुबे के सभी 38 जिलों में सत्याग्रह की तैयारी की गयी है. इसकी सूचना सरकार एवं विभागीय अधिकारियों को भी पूर्व में दे दी गयी है. संघ की प्रमुख मांगे संघ की प्रमुख मांगों में सेवा अवधि को 60 वर्ष तक बढ़ाना, संविदा कर्मियों को स्थायी नियुक्ति, जेइ व एइ में अनुभव आधारित वेटेज देना, समान कार्य-समान वेतन लागू करना, पूर्ववर्ती धरना सत्याग्रह के पश्चात 7 जून 2022 और 21 जनवरी 2023 को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ वार्ता में बनी सहमति को लागू करना तथा सभी कर्मियों को इएसआइसी व इपीएफओ में सरकार का अंशदान देना शामिल है. संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
