32 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

32 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 6:32 PM

पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने क्षेत्र के माराटीकर मोड़ से 32 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के नाथनगर निवासी कुमार अविनाश पिता अजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई. जिसके पास से जांच के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की कुल 32 बोतल विदेशी शराब बरामद की. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जायेगा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है