सड़क पर अवैध चंदा वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुआ
बांका.
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. बैठक में थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना अंतर्गत विधि-व्यवस्था बनाये रखने के साथ अपराध नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान रात्रि गश्ती बढ़ाने और रोको-टोको अभियान को गंभीरता से चलाने को कहा गया. ठंड को देखते हुए खास एहतियात बरतने की बात कही गयी. गृह भेदन, चोरी, लूट सहित अन्य ऐसी अपराधिक घटनाएं जो ठंड में अधिक होने की संभावनाएं हैं, उसपर विशेष निगाह रखने को कहा गया. उन्होंने क्षेत्र के सभी अपराधिक चरित्र के व्यक्तियों पर खास नजर रखने को कहा. वारंटी और लंबे अवधि से फरार आरोपितों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी तेज करने पर बल दिया गया. भूमि विवाद पर कार्रवाई की बात कही गयी. एसपी अवैध बालू उत्खनन, भंडारण के साथ अवैध शराब पर भी सघन जांच पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान आने वाले वसंत पंचमी में सरस्वी पूजा को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने वाले शतप्रतिशत लाइसेंसधारी हो. थाना से इसका लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. जुलूस व विसर्जन की तिथि भी निर्धारित कर लिया जाय. त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई पर बल दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मुख्यमार्ग व अन्य मार्गों में सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध चंदा वसूली नहीं होनी चाहिए. थानाध्यक्ष इसपर विशेष नजर रखेंगे. यदि ऐसी घटनाएं सामने आती है तो संबंधित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. बैठक में सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
